‘सावधान इंडिया’ की सफलता से खुश हैं सुशांत सिंह

0
1284

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता एवं होस्ट सुशांत सिंह ने पापुलर शो सावधान इंडिया सीजन 2 के सौ एपिसोड पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सावधान इंडिया-2 की लोकप्रियता से बहुत खुश हूं।

अभिनेता सुशांत सिंह ने कहा कि सावधान इंडिया से जुड़े होने पर गर्व महसूस करता हूं। इस सीजन ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस शो का मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को सावधान करना है। दूसरे सीजन का प्रसारण स्टार भारत पर जुलाई में शुरू हुआ था और दर्शकों से इसे भरपूर सराहना और प्यार मिला है। सुशांत शुरू से ही इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं । वह पिछले छह साल से शो से जुड़े हैं।

सुशांत ने कहा कि, “शो को सफल बनाने के लिए और इसे लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए वह दर्शकों के आभारी हैं।”
उल्लेखनीय है कि टीआरपी से सबको मात देने वाला टीवी सीरियल सावधान इंडिया के सीजन 2 का पहला सीजन बंद हो जाने के बाद दोबारा इसे स्टार भारत पर ऑन एयर किया गया। सावधान इंडिया के पहले सीजन के साथ दूसरे सीजन को भी सुशांत सिंह ने होस्ट किया है।