दिल्ली ने रिषभ पंत को 15 करोड़ रुपये में किया रिटेन

0
1652

नई दिल्ली,  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल-2019 के 12वें सत्र के लिये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को 15 करोड़ रुपये में टीम में रिटेन किया है। यह लगातार दूसरा साल है जब दिल्ली ने रिषभ को रिटेन किया है।

वर्ष 2018 में दिल्ली ने रिषभ को आठ करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन इस बार वह 15 करोड़ी क्लब में शामिल हो गए हैं।

उल्लेखनीय हषभ ने आईपीएल 2018 में दिल्ली के लिए बेहतरीन पारियां खेली थीं। उन्होंने आईपीएल 2018 में दिल्ली के लिए 684 रन बनाए थे। जो सत्र में किसी भी बल्लेबाज का लीग राउंड में सबसे ज्यादा रन था। इसके अलावा उन्होंने लीग राउंड में सबसे ज्यादा चौके और छक्के भी लगाए थे।