अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद खुशी से मर सकती हूंः मौनी राय

0
1461

नई दिल्ली,  टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर कहा कि उनके साथ काम करने के बाद अब मैं खुशी से मर सकती हूं। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके साथ काम करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

मौनी रॉय अमिताभ द्वारा फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई सलाह देने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि नहीं, उन्होंने कोई खास सलाह नहीं दी, क्योंकि अयान मुखर्जी सेट पर थे लेकिन बिग बी के साथ काम करते हुए मैं कन्सनट्रेट नहीं कर पा रही थी। उन्होंने कहा, “मैं उनके चेहरे को देखते हुए सोच रही थी कि भगवान ने मुझे इतना अवसर दिया है कि मैं अमिताभा बच्चन जैसे दिग्गज के साथ काम कर रही हूं। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस मानती हूं।

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौनी रॉय, करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म बह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म में अमिताभ पहली बार आलिया और रणबीर के साथ नजर आएंगे।