स्कूलों को 25 दिसंबर तक पूरा करना होगा स्वमूल्यांकन कार्य

0
518

देहरादून। प्रदेश के सभी स्कूलों को 25 दिसंबर तक स्वमूल्यांकन कर शाला सिद्धि पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती की ओर से इस बाबत निर्देश जारी कर अधिकारियों को स्व मूल्याकंन का कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया है।
केंद्र सरकार के निर्देश पर शाला सिद्धि कार्यक्रम के अंर्तगत सभी स्कूलों द्वारा शाला सिद्धि पोर्टल पर वर्ष 2018-19 के लिए स्वमूल्याकंन अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। जिसमें प्रदेश के सभी राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों का स्वमूल्यांकन और 33 प्रतिशत बाह्यï मूल्यांकन किया जाना है। इसमें हर स्कूल स्वमूल्यांकन के तहत स्कूल को पोर्टल पर एकेडमिक, फिजिकल सभी प्रकार की सुविधाओं की जानकारी देनी होती है। जिसके बाद शिक्षा विभाग की टीम मॉनिटरिंग करती है। अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूलों के बाह्यï मूल्याकंन के लिए भारत सरकार से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनवरी 2019 से राज्य के एक तिहाई प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों का बाह्यï मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जाना है। इससे पहले सभी स्कूलों का स्वमूल्यांकन करना होगा। जो कि 25 दिसंबर तक पूरा करना होगा।