टूटता जा रहा सब्र का बांध, मोदी सरकार लाए अध्यादेशः रामदेव

0
688
रामदेव

हरिद्वार,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 25 नवंबर को धर्म सभा का आयोजन होने वाला है। ऐसे में संत समाज राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर अध्यादेश लाने का दबाव बना रहा है। वहीं योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण में कोर्ट से हो रही देरी के कारण लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। इसलिए केंद्र सरकार को इस पर जल्द से जल्द अध्यादेश लाना चाहिए।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में गुरुकुलम का उद्धाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आरएसएस प्रमुख भागवत ने भी इस कार्यक्रम में शिकरत की। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि, “भगवान राम हमारे राष्ट्र के गौरव और प्रतीक है। इसलिए राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद है। प्रधानमंत्री मोदी भी रामभक्त हैं, इसलिए उनकी सरकार को संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि राष्ट्र में राम का कोई विरोध नहीं है। बीजेपी का विरोध हो सकता है, पीएम मोदी का विरोध हो सकता है, लेकिन राम का विरोध नहीं होना चाहिए। क्योंकि जो भी भारतवासी है उन सबके पूर्वज भगवान राम हैं।

बाबा रामदेव ने कहना है ,कि” राम मंदिर निर्माण जमीन का मुद्दा नहीं है। यह जमीर का मुद्दा है। यह भूमि राम और कृष्ण की है। इसलिए सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना ही चाहिए। राम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों को यह जमीन सौंप देनी चाहिए। इसलिए एक ट्रस्ट बनना चाहिए। जिसमें हिंदू-मुस्लिम सभी का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।”