वरुण इनसिक्योर एक्टर हैंः डेविड धवन

0
628

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि, “मुझे कभी भी किसी चीज में सौ प्रतिशत नहीं मिला यहां तक कि मेरी फिल्मों को पूरे देश में सौ प्रतिशत रिसपॉन्स नहीं मिला। मेरा सपना है कि मैं उस सौ प्रतिशत को अचीव करुं और अपने पापा को दिखा सकूं और वह सौ प्रतिशत मुझे यहां आकर मिल गया।” यह बात वरुण धवन ने 49वें अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित ‘धा वन’ सत्र में कही । इस दौरान वरुण के पिता व निर्देशक डेविड धवन भी मौजूद रहे।

वरुण ने आगे कहा कि, “हर ग्रुप में एक कॉमेडिएन होता था जो ग्रुप को जीवंत रखता था। बचपन में मैं एक कामेडिएन बनना चाहता था जिसका खुद का एक चैनल हो खुद का टॉक शो हो क्योंकि मैं जो कॉमेडी और इम्प्रोवाइजेशन करते थे उनसे बहुत प्रभावित था वो लोग मुझे बहुत पसंद थे।” 

वरुण ने अपने पिता डेविड धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए बताया, ‘मैं तेरा हीरो की शूटिंग के दूसरे दिन मैं वैन में जाकर रोने लगा तभी मेरा भाई आया और वह हंसने लगा उसने मुझसे कहा हमारे पिता ने बहुत हार्डकोर अभिनेताओं के साथ काम किया है तो वह तुम्हारे साथ अलग तरिके से पेश नहीं आएंगे।”

वहीं डेविड धवन ने वरुण धवन के बारे में बात करते हुए कहा कि वरुण बहुत ही इनसिक्योर एक्टर हैं। वह खाते नहीं हैं। वह जब भी कोई फिल्म कर रहे होते हैं तो वह उस किरदार में बिल्कुल घुस जाते हैं जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि जब वरुण बदलापुर कर रहे थे तो मैं इंतजार कर रहा था कि वह कब इस कैरेक्टर से बाहर निकलेंगे।

उल्लेखनीय है कि गोवा में चल रहा 49वां अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 28 नवम्बर तक जारी रहेगा।