जनसुनवाई में फरियादियों ने दर्ज कराई अपनी समस्याएं

0
632

रुद्रपुर । सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आए फरियादियों द्वारा 50 से अधिक समस्याएं दर्ज कराई गई। कुछ समस्याओं का निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर किया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने फरियादियों से कहा वे अपनी समस्याएं व शिकायते जनपद स्तर पर टेलीफोन (05944-250250) पर भी दर्ज करा सकते है।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे जो समस्याएं निस्तारित करने के लिए दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे और की गई कार्यवाई से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि दूर-दराज के लोग योजनाओ का लाभ लेकर अपनी आर्थिकी बढा सके।
जन सुनवाई दिवस में छतरपुर रूदुपुर के बलविन्दर सिंह ने बिना नक्शा पास किये अवैध रूप से निर्माण को रोकने,विपिन शर्मा ने आबादी के बीच कवाड का व्यवसाय बन्द कराने,रूद्रपुर के मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक मार्ग खुलवाने,सितारगंज के पे्रम कुमार ने आवास योजना की जांच कराने,काशीपुर के राजकुमार ने झोलाछाप डाक्टरो पर कार्यवाही करने,किच्छा के रामपाल ने शौचालय का लाभ दिये जाने आदि से सम्बन्धित थे। जनसुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शैलजा भट्ट, एसई लोनिवि जीसी विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डां. अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।