पर्यटकों के लिए राजाजी का मोतीचूर रेंज खुला

0
704

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज का गेट बुधवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। टाइगर शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के चलते पर्यटकों के लिए नया रूट तैयार करने के बाद इस गेट को खोला गया है। टाइगर का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों में गेट खुलने से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि हर साल 15 नवम्बर को वन्य जीवों के दीदार के लिए मोतीचूर रेंज के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए जाते थे लेकिन इस बार मोतीचूर रेंज का गेट टाइगर शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के चलते 15 नवम्बर को नहीं खुल पाया था। पार्क के गेट न खुलने से स्थानीय जिप्सी चालकों में रोष था। जिसके बाद पार्क निदेशक के निर्देश पर पुराने रास्ते को खोल दिया गया है।अब पर्यटक कोयलपुरा ट्रैक की बजाय मोतीचूर बस्ती के पास से सफारी करेंगे। रूट बदलने के बाद अब सफारी का ट्रैक 12 किलोमीटर का ही रह गया है। ट्रैक छोटा जरूर हो गया हो लेकिन पार्क प्रशासन ने पर्यटकों के प्रवेश शुल्क में कोई कटौती नहीं की है।
मोतीचूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी ने बताया कि आज से मोतीचूर रेंज का गेट पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पुराना ट्रैक ठीक न होने की वजह से इस बार मोतीचूर रेंज का गेट खुलने में देरी हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मोतीचूर रेंज में टाइगर की संख्या ज्यादा है और इसलिए यहां आसानी से टाइगर देखने को मिल जाता है।