देहरादून में सोना-चांदी में चमक

0
747
Gold and silver biscuits

देहरादून, स्थानीय आभूषण कारोबारियों की तेज लिवाली से देहरादून सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज चमक देखने को मिली है। पीली धातु 150 रुपये तेजी के साथ 31,620 पहुंच गया, जबकि चांदी 400 रुपये चढ़कर 36,800 रुपये पर है।

देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही सोने चांदी के भाव में साथ-साथ चमक दर्ज की गई। बाजार में पीली धातु सोना 150 रुपये बढ़कर 31,620 प्रति 10 ग्राम तथा गिन्नी 100 रुयये तेजी के साथ 25,300 प्रति आठ ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चंदी 400 रुपये उपर के साथ 36,800 प्रति किलो पर बना हुआ है। जबकि चांदी सिक्का 470 प्रति 10 ग्राम और चांदी 10 ग्राम 370 रुपये तोला स्थिरता के बना हुआ है।

वहीं कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की तरफ रुझाान के चलते पीली धातु में तेजी देखने को मिला है। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी भी चमक बना हुआ है। शुक्रवार को देहरादून सर्राफा में सोना 24 केरेट 31,470 प्रति 10 ग्राम तथा 25,200 प्रति 8 ग्राम और चांदी 37,200 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजारों में विक्रय हुआ।

देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी की कीमत:
24 कैरेट : 31,470 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट :30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 29,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) :25,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 25,200 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 37,200 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी -: 370 रुपये प्रति तोला
चांदी सिक्का : 470 रुपये 10 ग्राम