‘सोन चिड़िया’ का टीजर हुआ रिलीज, सुशांत दिखे डकैत की भूमिका में

0
945

नई दिल्ली,  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेंडरकर की आगामी फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। यह जानकारी भूमि ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म के टीजर का वीडियो शेयर करके दी है।

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है अब ये देखना है कि खलीफा बनेगा कौन? सोन चिड़िया का टीजर रिलीज हो चुका है। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी ‘सोन चिड़िया’ की कहानी चंबल के डाकुओं की है। फिल्म की शूटिंग भी चंबल में की गई है। टीजर की शुरुआत होती है, “जय भवानी, पूरे गांव में राज है। किसी ने मुंह खोला तो वह गोली खाएगा।” पूरा ब्रह्मपुरी गांव गोलियों की आवाज से गूंज रहा है।

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी, भूमि पेंडरकर अहम भूमिका में है। ये सभी कलाकार डाकू की भूमिका में है। फिल्म के टीजर में टैग लाइन भी दिखाई गई बैरी, बेईमान, बागी सावधान!

यह सुशांत की पहली फिल्म है, जिसमें वह डाकू का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही इस फिल्म में भूमि पेंडरकर और सुशांत की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। हालांकि फिल्म के निर्माता ने फिल्म की रिलीज की तारीख का अभी खुलासा नहीं किया है।