‘केदारनाथ’ को मिल रहे रिस्पॉन्स से पैरेंटस खुशः सारा अली खान

0
677

नई दिल्ली, अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने कहा कि उनके माता पिता केदारनाथ फिल्म में उनकी परफार्मेंस को लेकर दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं।

सारा ने आगे कहा कि उनके पैरेंटस अमृता और सैफ अली खान फिल्म की रिलीज के बाद जो प्यार मिल रहा है, उससे वह काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। सारा ने अपनी मां एवं सफल अभिनेत्री अमृता सिंह के बारे में कहा कि वह जब दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थी तब मां उन्हें फिल्म के सभी रिव्यूज के स्क्रीनशा़ट्स उन्हें मैसेज कर रही थीं। विशेष रूप से वो रिव्यूज, जिसमें उनकी प्रशंसा की जा रही थी। ऑडियंस की तरफ से मिल रहे प्यार को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही थी।

उन्होंने पिता सैफ अली खान के बारे में फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि मेरे पिता को मुझे लेकर बहुत प्राउड हैं। उनको ढेर सारे लोग मैसेज भेज रहे हैं, मेरी फिल्म में परफारेमेंस को लेकर। साथ ही सारा ने कहा कि नेपोटिज्म की बहस को छोड़कर अगर मीडिया फिल्म में मेरी परफार्मेस की बात करे तो यह मेरे लिए बहुत स्पेशल होगा।

हाल ही में सारा की आगामी फिल्म ‘सिम्बा’ का गाना ‘आंख मारे’ रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक 33 मिलियन लोगों ने देख लिया है। यह खुलासा फिल्म के निर्माता ने हाल ही में किया।

इस गाने के बारे में सारा अली खान ने कहा कि इस गाने की शूटिंग रणवीर के साथ करना बहुत मजेदार रहा। मुझे इस गाने को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को मैंने लगभग 100 बार देखा होगा तो इस व्यूज में मेरी भी भागीदारी है।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ के बाद एक्शन से भरपूर सारा की अगली फिल्म ‘सिम्बा’ इसी महीने 28 दिस्मबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सारा रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी । इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।