कोहरे के कारण जनता, उज्जैनी निरस्त

0
612
ट्रेनें
file

देहरादून, कोहरे के कारण रेलवे ने दून से चलने वाली जनता, उज्जैनी एक्सप्रेस को अप और डाउन दोनो ओर से फिलहाल रद्द कर दिया है।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि, “कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। इस कारण बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस, उज्जैन जाने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। बताया कि 14310 देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 18 दिसम्बर से 13 फरवरी तक और अप 14309 उज्जैनी 19 दिसम्बर 14 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। उज्जैनी ट्रेन सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार का आती है। बताया कि वाराणसी से देहरादून 14265 अप 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर और डाउन 14266 देहरादून वाराणसी 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक तक कैंसिल रहेगी। वहीं, इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी पर पहुंची। जिससे देहरादून काठगोदाम के समय में बदलाव किया गया है, जो अपने निर्धारित समय से विलंब यानी साढ़े बारह बजे रवाना होगी। जबकि अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई।”

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि, “कोहरे के कारण के आवागाम पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसे देखते हुए कई गाड़ियां को कुछ दिनों के लिए रदृ किया गया है।” 
हि