डीएम ने किया नारी निकेतन का निरीक्षण

0
580

देहरादून। डीएम एसए मुरूगेशन ने शानिवार को केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में महिला सदन, शिशु सदन और बालक-बालिका सदन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान परिसर में महिलाओं, शिशु और बालक/बालिकाओं के रहन-सहन, बच्चों के लालन-पालन, खान-पान, साफ-सफाई, देखभाल, सुरक्षा आ​दि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने किचन के निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी को ताजा खाना खिलायें। सुबह-शाम सर्दी में गुनगुना पानी पिलायें। पेयजल स्वच्छ आरओ वाला हो। स्कूल जाने वाले बच्चों को दिन के लंच के लिए टिफिन में खाना पैक करके दें, दूध और अन्य खाद्य उत्पाद विश्वसनीय ब्राण्ड का उपयोग करें और बच्चों से लेकर महिलाओं तक को मेन्युवार पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवायें।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को ऐसी महिलायें व बालक-बालिकायें जिनको उनके घर जाने की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाती हैं, उन्हे अभिभावक तक सकुशल पंहुचाने की नियमित अन्तराल पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ के.के सिंह को निर्देश दिये कि महिलाओं व बच्चों का नियमित चैकअप व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समय-समय पर मेडिकल टीम भेजते रहें और किसी सदस्य के बीमार होने की स्थिति में उनके उपचार का उचित प्रबन्धन करें।
जिलाधिकारी ने महिलाओं और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से उनके स्वास्थ्य, खान-पान, रहन-सहन और लालन-पालन के बारे में बात भी की। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष से नारी निकेतन, शिशु और बालक/बालिका सदन के सम्पूर्ण परिसर में मिनिमम सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के सम्बन्ध में चर्चा की और शीघ्रता से परिसर की दीवार के चारो और फेसिंग और अन्य सुरक्षा कार्य करने की बात कही।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी को बाया कि कि केदारपुरम नारी निकेतन में महिलाओं और बच्चों की देखभाल और मनोरंजन से लेकर सभी प्रकार की सुविधायें मानक के अनुसार दी जा रही हैं और जिनके अभिभावकों की पहचान हा जाती है उन्हें उचित प्रक्रिया के माध्यम से उनके घर पुलिस सुरक्षा में भेजा जाता है।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ के.के सिंह, सीडब्लूसी के सदस्य, परिसर की अधीक्षिका व अधीक्षक सहित पुलिस उप निरीक्षक और सम्बन्धित विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।