पेट्रोल डालकर छात्रा को जलाने के मामले में परिजनों ने की सख्त सजा की मांग की

0
671

ऋषिकेश। पौड़ी में टैक्सी चालक द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उसे पेट्रोल डालकर जला दिया जाने से गुस्साए परिजनों ने घटना को अंजाम देने वाले टैक्सी चालक को सरकार से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की।
उल्लेखनीय की पौड़ी में रविवार की शाम एक सिरफिरे टैक्सी चालक बंटी ने कॉलेज से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। हालत बिगड़ने पर छात्रा को श्रीनगर से रविवार की देर रात ऋषिकेश एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है। छात्रा 80% जली है। डॉक्टर ने छात्रा की हालत को नाजुक बताया है। छात्रा की मां पम्मी देवी पत्नी राज मोहन नेगी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बेटी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। जो कॉलेज से शाम को 4:00 बजे घर लौट रही थी, उसे रास्ते में रोककर एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान छात्रा के मौसा ने कहा कि घटना के बाद सरकार की ओर से कोई भी सहायता उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जबकि वह अपनी बेटी का इलाज कराने में सक्ष्म नहीं है। उधर, राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी एम्स पहुंची। उन्होंने सभी प्रकार की मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।