देहरादून, राज्य में शीत कालीन पर्यटन तथा स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् तथा जिला प्रशासन की ओर से 20 से 22 दिसम्बर के बीच नैनीताल विन्टर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा।
कार्निवल का प्रमुख आकर्षण याॅट एवंबोट डेकोरेशन (साज-सज्जा) प्रतियोगिता,फूडफेस्टिवल तथा ट्रेकिंग होंगे। पाण्डव नृत्य, छोलिया नृत्य, नन्दादेवी झांकी से स्थानीय संस्कृति की झलक मिलेगी, जबकि त्रिदिवसीय आयोजन के दौरान श्रोता/दर्शक गजेन्द्रराणा, माया उपाध्याय, हेमा ध्यानी, गोविन्द दिगारी जैसे नामचीन सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियों का भी आनन्द ले सकेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाबताया कि नैनीताल में शीत ऋतु में विन्टर कार्निवल के आयोजन की परम्परा रही है। इस के माध्यम से जहां शीत कालीन पर्यटन का प्रचार होता है वहीं दूसरी ओर स्थानीय संस्कृति और कला को भी प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां एक ओर स्थानीय कलाकारों को नई पहचान मिलती है वहीं दूसरी ओर पर्यटकों तथा आमजन का मनोरंजन भी होताहै। यही कारण है कि उत्तराखणड पर्यटन विकास परिष्द् द्वारा इस प्रकार के आयोजनों को निरन्तर प्रोत्साहित किया जाताहै।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि, “नैनीताल राज्य के राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय महत्व के गन्तव्यों में से एक है। देश-विदेश के पर्यटक यहां पर प्राकृतिक सौन्दर्य तथा नौकायनका आनन्द लेने के उद्देश्य से आतेहैं। विन्टर कार्निवल जेसे आयोजनों के माध्यम से उनके बीच स्थानीय कला, संस्कृति, भोजन का प्रचार-प्रसार होता है और राज्य के पर्यटन उद्योग को गतिशीलता मिलती है।”
नैनीताल के जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि, “आयोजन के दौरान स्थानीय होटलों के बीच आयोजित होने वाला फूडफेस्टिवल एक प्रमुख आकर्षण है। स्वच्छता के सामाजिक अभियान को चाईना पीक तक होने वाली ट्रेकिंग के साथ सम्मिलित करते हुये साहसिक पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण कासंदेश दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त तीन दिनों तकनृत्य, संगीत, गायन, वादन तथा नाटय कला सहित अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।” उन्होंने जिला प्रशासन तथा स्थानीय होटल एशोसियेशन के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुये कहा कि परस्पर सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने से आयोजन निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा।