मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार शुरू

0
604

गोपेश्वर। अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने बुधवार से अपनी मांगों के समर्थन में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना देते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की।
एनएचएम कर्मियों ने बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एकत्र होकर सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2005 से एनएचएम संविदा कर्मचारी कार्य कर रहे है लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट नीति न होने के कारण उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। कहा कि बढती हुई मंहगाई में उनका मानदेय सीमित रखा गया है। जो उनके साथ अन्याय है। संविदा कर्मचारियों ने मांग की है कि एनएचएम संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की स्पष्ट नीति बनाई जाए, एचआर पाॅलिसी तत्काल बनाई जाए, ठेकेदारी प्रथा तत्काल खत्म की जाए, पीपीपी मोड में संचालित चिकित्सालय में एनएचएम कर्मियों के समायोजन की नीति बनायी जाए, राॅयल्टी बोनस का भुगतान किया जाए सहित अन्य मांग को राज्य सरकार से तत्काल पूरा करने की अपील की गई है। धरना देने वालों में राहुल बिष्ट, जयदीप झिंक्वाण, उयद सिंह रावत, विनीता पंवार आदि मौजूद थे।