इंटीग्रेटेड फार्मिंग से बढ़ेगी किसानों की आय

0
449

ऊधम सिंह नगर जिले में लगातर कम होती कृषि भूमि को देख कृषि विभाग भी चिंतित दिखाई दे रहा है इसी के चलते अब कृषि विभाग छोटी जोत के किसानों के लिए इंटीग्रेटेड फार्मिंग योजना के तहत किसानों की आय को दुगनी करने में जुटा हुआ है।

किसानों की आय दुगनी करने में अब कृषि विभाग भी जुट गया है कृषि विभाग अब छोटी जोत के किसानों को इंटीग्रेटेड फार्मिंग के साथ जोड़ने में लगा हुआ है जिसमे किसान छोटी जगह में किसानी कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है, इंटीग्रेटेड फार्मिंग में मत्स्य पालन के साथ साथ,मुर्गी पालन, पशुपालन व तालाब के किनारे केले के पेड़ों को लगाकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकता है। उधम सिंह नगर में 37 किसानों से अधिक किसान इस योजना के साथ जुड़ चुके है उधम सिंह नगर के किसानों का कहना है कि कृषि विभाग द्वारा शुरु की गई। इंटीग्रेटेड फार्मिंग से किसानों को खेती के साथ साथ अन्य साधनों से आय को बढ़ाने में मदत मिल रही है इस बार चयनित किसानों का कहना है कि वो कृषि विभाग की पहल से संतुष्ट है समय समय पर विभाग द्वारा मछली के बिज,मुर्गी के चूजे ओर केले की पौध उपलब्ध कराई गई है इसके अलावा विभागों द्वारा वैज्ञानिक विधि से खेती के गुर भी सिखाये जा रहे है समय समय पर कृषि वैज्ञानिकों की टीम निरीक्षण के लिए भी पहुचती है आने वाले समय मे छोटी जोत के किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

वही जिले के एग्रीकल्चर कलसर्टेन्ट पीपी गौतम का कहना है कि इस योजना के तहत चयनित किसानों को सभी तरह की फेसलिटी एवेलेबल कराई जा रही है कृषि विभाग की टीम भी निरीक्षण करती रहती है निशित ही छोटी जोत के किसानों का इस योजना का लाभ मिलेगा।
सरकार भले ही किसानों की आये दोगुनी करने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रही हो लेकिन अब देखना यह होगा कि सरकार क्या 2022 तक किसानों की आये को दोगुना कर पाती है या नही।