उत्तराखड का मुनस्यारी थाना देश के टॉप 10 थानों में शामिल

0
1189
REPRESENTATIVE IMAGE

पिथौरागढ़, चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम थाना मुनस्यारी के देश के टॉप टेन की श्रेणी में नौवें स्थान पर आने पर पुलिस विभाग में खुशी छाई है। मुनस्यारी थाने में तैनात कर्मियों ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी जताई ।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की गई सर्वे के तहत सीमांत जिले का मुनस्यारी थाना देश के सर्वश्रेष्ठ दस थानों में नौंवे नंबर है। इसकी सूची जारी होते ही पिथौरागढ़ पुलिस खुश है। जिले में सबसे दुर्गम स्थल के थाने के देश के दस सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल होने पर खुशी से झूम रही है।  दर्जनों मानकों पर इसके चयन की प्रक्रिया होती है। पुलिस के अनुसार चयन के मानक काफी जटिल होते हैं, ऐसे में प्रदेश के सबसे सुदूर अंचल में स्थित थाने का देश के दस सर्वश्रेष्ठ थाने में शामिल होने को पुलिस अपनी उपलब्धि मान रही है।

मुनस्यारी थाने में इसे लेकर आज जश्न मनाया गया। जिला मुख्यालय में भी पुलिस जनों ने मुनस्यारी थाने के देश के दस सर्वश्रेष्ठ थानों में मुनस्यारी के शामिल होने पर मुनस्यारी में तैनात पुलिस कर्मियों को इसके लिए बधाई दी।

मुनस्यारी थाना सभी मानकों में खरा उतरा है, जिसके लिए मुनस्यारी थाने में तैनात प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को इसका श्रेय जाता है। पुलिस जनों को इसके लिए पुरस्कार दिया जाएगा। देश के दस सर्वश्रेष्ठ थानों में मुनस्यारी थाने के शामिल होने से जिला पुलिस सहित प्रदेश की पुलिस का गौरव बढ़ा है।

एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि, “यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे राज्य के पुलिस स्टेशन ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। देश के लगभग 15 हजार पुलिस स्टेशनों में से मुनस्यारी पुलिस स्टेशन का टॉप 10 में आना आसान नहीं था लेकिन यह उपलब्धि राज्य के लिए बड़ी बात है।”