कालागढ़ में बिना सुरक्षा के चल रहा भारतीय स्टेट बैंक

0
854

कालागढ़/ पौड़ी गढ़वाल। कालागढ़ की रामगंगा बांध परियोजना की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को हाल ही में एनजीटी के आदेश पर भिक्कावाला मे शिफ्ट किया गया था। एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी बैंक को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकी है। इसकी वजह से बैंक के सामने वाहन बेतरतीब खड़े रहते है और इससे राहगीरों को खतरा है।
नजीटी के आदेशों के तहत बैंक जो मुख्य मार्ग से उत्तर दिशा की तरफ था, उसे जल्द से जल्द कही दूसरी दिशा में स्थानांतरित करना था। इसके लिए सिंचाई विभाग ने परियोजना का एक भवन बैंक को देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बैंक प्रबंधक ने मनमानी करते हुए बैंक को भिक्कावाला में शिफ्ट किया। उन्होंने परिसर के भवन को पूर्ण होने से पहले ही बैंक को अधूरे निर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया। इससे बैंक में काम तो ठप हुआ ही साथ ही उपभोक्ताओं को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ा। अब आलम यह है कि अधूरे निर्मित भवन में बैंक का काम चल रहा है, जिससे बैंक को ना तो सुरक्षा प्रदान है व ना ही काम सुचारु रूप से चल रहा है। साथ ही बैंक स्टाफ व उपभोक्ताओं के वाहन मुख्य मार्ग तक खड़े रहते है जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस बारे मे बैंक के शाखा प्रबंधक पीयूष आहूजा का कहना है कि बैंक की ओर से बिजनौर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर पुलिस ड्यूटी लगाने की मांग की जा चुकी है। एक माह होने के बाद भी पुलिस सुरक्षा नहीं मिल पाई है। अफ़ज़लगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कन्नोजिया का कहना कि सर्किल में सभी बैंक शाखाओं को पुलिस सुरक्षा मिली है। भिक्कावाला में जो भारतीय स्टेट बैंक की शाखा आई है, अभी उसके लिए उच्च स्तरीय आदेशों का इंतजार है।