श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी भी करेगी बॉलीवुड में एंट्री

0
2487

मुंबई,  बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं। जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था। श्रीदेवी की इच्‍छा थी कि वह जाह्नवी कपूर को पर्दे पर देखें लेकिन दुर्भाग्‍यवश उनकी पहली फिल्म धड़क की रिलीज से पहले वो इस दुनिया से चली गईं।

श्रीदेवी की इच्‍छा अब पूरी हो चुकी हैं। अब उनकी छोटी बेटी खुशी भी पर्दे पर नजर आ सकती हैं। खबरों के अनुसार नए साल एक दिग्‍गज डायरेक्‍टर ने उन्‍हें लॉन्‍च करने की इच्‍छा जाहिर कर दी है। बता दें कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अपनी मां और बहन के नक्‍शेकदम पर ही चलना चाहती हैं। हालांकि मां के निधन के बाद उन्‍होंने एक्‍ट‍िंग की बजाय मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला किया था। जाह्नवी कपूर की तरह खुशी कपूर को भी जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर ने लॉन्‍च करने की योजना बना ली है। इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने ही किया है।

करण जौहर हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में पहुंचे थे जहां उन्‍होंने करण से पूछा कि साल 2019 में कौन से स्टारकिड्स को लॉन्‍च करना चाहते हैं। इसके जवाब में करण ने जावेद जाफरी के बेटे मिजान और खुशी कपूर का नाम लिया।

अगर ऐसा हुआ तो ये खुशी कपूर के लिए सपने के सच होने जैसा होगा क्‍योंकि करण जौहर को बॉलीवुड के स्टारकिड्स का गॉड फॉदर कहा जाता है। करण जौहर ने जिन चेहरों को स‍नेमा जगत में लॉन्‍च किया है, वो सभी आज खूब नाम कमा रहे हैं। खुशी कपूर के पापा और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी साक्षात्कार में कह चुके हैं कि जाह्नवी ही नहीं खुशी कपूर भी ऐक्ट्रेस बनना चाहती है। मतलब साफ है कि जाह्नवी कपूर को जल्‍द ही घर में ही अपनी छोटी बहन से टक्‍कर मिलने जा रही है।