नैनीताल में पीएसी बैंड की धुन पर थिरके सैलानी

0
787

नैनीताल, 2018 की विदाई और 2019 के स्वागत के मौके पर 31वीं बटालियन पीएसी रुद्रपुर के जवानों ने बैंड की धुन बजाकर पर्यटकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

रविवार को एसएसपी जन्मेजय खंडृरी की पहल पर शहर के एतिहासिक बैंड हाउस मल्लीताल में पीएसी के ग्रुप लीडर राम सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन जवानों ने जैसे ही कुमाऊंनी गीत पर धुन बजानी शुरू की तो सैलानी थिरकने लगे। जवानों ने सबसे पहले आज का दिन तू होली घर पना.., बेडू पाको बारा मासा.., जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ि़या करती है बसेरा.., सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.., पंख होते तो उड़ आती रे.. नैनीताल की मधुली हिट मेरा दगड़ा.. आदि गीतों की धुन बजाकर वाहवाही लूटी।

बैंड की धुन सुनने के लिए बैंड स्टैंड पर सैलानियों की भीड़ जमा हो गई। कुमाऊंनी धुनों पर सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर नृत्य किया। पीएसी की टीम में मदन राम, नारायण राम, सुन्दर लाल, जसपाल, अशोक, संदीप, महेश राम, सुरेन्दर सिंह, ललित प्रसाद, पवन कुमार, प्रेम राम, प्रदीप कंडारी आदि शामिल थे। कोतवाल विपिन पंत, एसएसआइ बीसी मासीवाल, कांस्टेबल मनोज जोशी समेत स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। सरोवर नगरी के बड़े होटल पैकजासं, नैनीताल : सरोवर नगरी थर्टी फ‌र्स्ट के जश्न के लिए तैयार है। नगर के सभी बड़े होटल 90 फीसद से ज्यादा पैक हो गए हैं। यहां पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। पर्यटन कारोबारी भी खुश हैं उम्मीद है कि इस बार यहां रिकार्ड पर्यटक पहुंचेंगे और कुछ महीनों से छाई मंदी भी दूर होगी।

रविवार दोपहर से पर्यटक वाहनों की आमद शुरू हो गई है। कोतवाल विपिन पंत के नेतृत्व में कालाढूंगी मार्ग पर बारापत्थर में जबकि तल्लीताल क्षेत्र में एसओ राहुल राठी के नेतृत्व में पर्यटक वाहनों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी गई। सीओ सिटी विजय थापा ने भी पार्किग स्थलों का जायजा लिया। नैनी झील में नौकायन का तांता लगा रहा तो पंत पार्क पर मेले जैसा माहौल रहा। बाजारों में भी रौनक रही, जबकि हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, बारापत्थर में भी पर्यटकों की चहल पहल रही। छोटे होटलों में 60 से 70 फीसद बुकिंग हो चुकी है, जो आज 80 के पार हो जाने की संभावना है।