सिडनी टेस्ट : भारतीय सलामी जोड़ी ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

0
666

सिडनी,  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय सलामी जोड़ी ने मैदान पर उतरते ही ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच में कर्नाटक के मयंक अग्रवाल और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में मैदान पर उतरे और इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहला मौका बन गया, जब कर्नाटक से खेलने वाले दो सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय पारी की शुरूआत की। ये दोनों ही खिलाड़ी कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

हालांकि राहुल भारतीय टीम को कोई खास शुरूआत नहीं दिला पाए और पारी के दूसरे ही ओवर में केवल 09 रन बनाकर चलते बने। 10 रनों के कुल स्कोर पर राहुल हेजलवुड़ की गेंद पर शॉन मार्श को स्लिप में कैच दे बैठे।

दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल लय में दिखे। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकरदूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने अर्धशतक लगाया। आउट होने से पहले उन्होंने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और मिचेल स्टार्क को कैच थमा बैठे।