गैरसैण को डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू

0
647

गोपेश्वर। चमोली जिले के गैरसैंण को काॅर्पोरेट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की कवायत शुरू हो गयी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने भराडीसैंण में अधिकारियों की बैठक लेते हुए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए शीघ्र मास्टर प्लान तैयार करते हुए कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भराडीसैंण हैलीपैड के निकट हिल विलेज की स्थापना के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर डिजिटल मैप तैयार करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भराडीसैंण को कोर्पोरेट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए यहां भरपूर संभावनाएं है। कहा कि अधिक से अधिक पर्यटक यहां के नैसर्गिंग सौंदर्य का आनंद ले सके, इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने भराडीसैंण व आसपास के गांवों में अधिक से अधिक लोगों को होमस्टे के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिये, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था हो और स्थानीय लोगों को इससे अच्छा स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने स्थानीय स्तर पर तैयार क्राफ्ट, फूड व स्थानीय उत्पादों को भी मास्टर प्लान में शामिल कर हाॅट बाजार में लोकल स्तर पर भी दुकानें आवंटित करने को कहा। पर्यटकों को यहां की संस्कृति और परंपरों की जानकारी मिल सके इसके लिए लोकल सोसाइटी को होमस्टे में आवश्यक व्यवस्थाऐं प्लान में शामिल करने को कहा।
डीएम ने कहा कि दूधातोली, बैनीताल, घनियाल देवता मंदिर व आसपास के सभी पैदल ट्रैकों में पर्यटक सुविधाएं विकसित कर भराडीसैंण को एक अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जा सकता है। कहा कि भराडीसैंण में काॅर्पोरेट डेस्टिनेशन के तहत व्यू-प्वांइट, मेडिटेशन सेन्टर, हर्बल गार्डन, हिल विलेज, इको-हट, वैम्बों हट, ट्रैक रूट, होमस्टे, हाॅट बाजार आदि पर्यटक सुविधाएं विकसित की जानी है। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रोहित मीणा, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेंद्र पाडेय, आर्किटेक्ट असुंल जोशी, एसडीओ शिव लाल, तहसीलदार दर्शन लाल मैठाणी, ईई लोनिवि महिलपाल सिंह रावत, जीएमवीएम के प्रबंधक दीपक रावत आदि मौजूद थे।