देहरादून में सोना चांदी की कीमतों में गिरावट

0
638
Gold and silver biscuits

देहरादून, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। शुद्ध सोना 10 रुपये गिरकर 32560 पर आ गया। वहीं उद्योगिक इकाइयों के घटती मांग के चलते चांदी 200 रुपये गिरकर 39700 रुपये आ गयी।

देहरादून सरार्फा बाजार खुलते ही सोने-चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई जिससे शुद्ध सोना 10 रुपये गिरकर 32560 रुपये दर्ज की गई। जबकि गिन्नी स्थिरता के साथ 8 ग्राम 26050 रुपये पर बना हुआ है। वहीं चांदी 200 रुपये कमी के साथ 39700 प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है। जबकि चांदी सिक्का 500 रुपये और चांदी तोला 400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है।

भाई कारोबार से जुड़े लोगों का कहना महंगी धातु सोने की घरेलू बाजार में मांग कम पढ़ने के चलते विराट देखने को मिल रहा है जेपी चांदी औद्योगिक इकाई हो और सिक्का निर्माताओं रुचि कम पढ़ने के चलते चांदी की कीमतों में कमी आ रही है।

सर्राफा मण्डल देहरादून में सोने चांदी का भाव
24 कैरेट 32,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हॉलमार्क
23 कैरेट 31,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हॉलमार्क
22 कैरेट हॉलमार्क 30,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट 26,050रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी 26,050 रुपये प्रति 8 ग्राम
चांदी 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी 400 रुपये तोला
चांदी सिक्का 500 रुपये10 ग्राम
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सुभाष