गंगा और गन्ना यात्रा में रावत ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना

0
873

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। उत्तराखंड में बीजेपी को टक्कर देने कोशिश में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत सक्रिय दिख रहे हैं। किसानों और गंगा भक्तों को रिझाने के लिए हरीश रावत ने गुरुवार को गंगा गन्ना यात्रा की शुरूआत की। यात्रा झबरेड़ा से आरम्भ होकर हरकी पैड़ी पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान हरीश रावत के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे।
रावत की इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता को ठगने और जुमले देने के अलावा कोई कार्य नहीं यिा है। राफेल में सरकार का भ्रष्टाचार उजागर हो गया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। कहा कि देश की जनता अब केन्द्र सरकार की नीतियों को समझ चुकी है और तीन राज्यों की तरह आने वाले लोकसभा चुनावों में भी वह भाजपा को सबक सिखाएगी। कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और केन्द्र में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी। गंगा और गन्ना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गंगा के दम पर सत्ता में आने वाली भाजपा ने गंगा की अपने कार्यकाल में कोई सुध नहीं ली। अरबों रुपयो खर्च करने के बाद भी गंगा की हालत में कोई तब्दीली नहीं हुई है। कहा कि गंगा की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले स्वामी सानंद ने प्रधानमंत्री मोदी को कई पत्र लिखे, किन्तु पीएम ने उन पर कोई संज्ञान नहीं लिया। किसानों ेकी दुर्दशा पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपया आज भी गन्ना किसानों का मिलों पर बकाया है। किसान आर्थिक रूप से परेशान है। कर्ज के तले दबे किसान को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार कोई राहत नहीं दे रही है। कहा कि भाजपा की नीतियां ही भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगी।
जबकि, गंगा गन्ना यात्रा पर बीजेपी ने तंज कसते हुए हरिद्वार से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदाग्नि का कहना कि रावत फुंका हुआ कारतूस हैं, हरिद्वार की जनता उन्हें विधानसभा चुनाव में हराकर वापस भेज चुकी है। इससे साफ है कि हरिद्वार में हरीश रावत का कुछ बचा नहीं हैं, बाकी जिस सम्मान समारोह में अपार समर्थन का रावत दावा कर रहे हैं, उसमें कांग्रेस के न तो जिला अध्यक्ष शामिल हुए न मेयर। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस के अंदर हरीश रावत को लेकर कितना क्रेज है और कांग्रेसी कितने अनुशासित हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पार्टी लोकसभा चुनवा में जाएगी। जनता उसके पूरा सहयोग करेगी।