नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया अभियान

0
706

ऋषिकेश। नगर निगम के कर्मचारियों ने शनिवार को अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। कर्मचारियों ने सड़कों के किनारे लगे प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया।
नगर निगम के सहायक आयुक्त उत्तम सिंह नेगी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान देहरादून रोड, रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग पर लगी तमाम प्रचार सामग्री को हटाया गया। जब्त की गई सामग्री को नगर निगम में रखा गया है।
निगम आयुक्त उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि निगम बननेेे के बाद अभी तक किसी भी विज्ञापन कंपनी ने निगम में अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। इसके कारण नगर में लगनेे वाली प्रचार सामग्री के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रचार सामग्री नगर की सौंदर्यता को भी बिगाड़ रही है। इसलिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा । अतिक्रमण हटाओ अभियान में सचिन रावत, शंभू प्रसाद भट्ट सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।