व्यवसायी भाजपा नेता अनिल गोयल से आयकर टीम की पूछताछ जारी

0
529

देहरादून । व्यवसायी एवं भाजपा नेता अनिल गोयल के यहां आयकर के छापे के बाद लगातार पूछताछ जारी है। अब आयकर टीम गोयल के यहां काम कर रहे आईटी सेल के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि गोयल के यहां छापे में 70 लाख रुपये नगद तथा लगभग तीन किलो सोना बरामद हुआ है। साथ ही साथ 300 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्री के पेपर मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि गोयल हिन्दू नेशनल इंटर काॅलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष होने के साथ-साथ एक विश्वविद्यालय से सम्बद्व हैं, जो इनके परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। क्वाण्टम विश्विद्यालय के माध्यम से समाज सेवा और शिक्षा देने का काम इस संस्थान द्वारा किया जा रहा है। साथ ही साथ जर्नादन प्लाईवुड तथा क्वालिटी हार्डवेयर, उमंग साड़ी शोरूम जैसे कई प्रतिष्ठान इस परिवार की ओर से संचालित किए जातेहैं। गोयल के पिता श्याम सुन्दर गोयल वरिष्ठ समाज सेवियों में एक माना-जाना नाम है।
आयकर विभाग की 13 टीमे शुक्रवार से गोयल परिवार से पूछताछ कर रही है। इनमें गोयल के व्यवसायिक साझेदार यमुनानगर के गर्ग परिवार के प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। लाखों रुपये दान करने वाले तथा शिक्षा एवं समाज सेवा से जुड़े इस परिवार पर पड़ा आयकर का यह छापा भारतीय जनतापार्टी के शासन काल में हुआ है, इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है। गोयल के यहां अब तक तीन बार छापे पड़े हैं, इसे संयोग ही कहेंगे कि तीनो बार भाजपा सरकार थी। पहले गोयल और उनके परिजनों से पूछताछ की गयी है, अब आयकर विभाग के अधिकारी सूचना तकनीक (आईटी) से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रहे है और इनके प्रपत्रों को खंगालने की कोशिश कर रहे है कि विभाग को कुछ सटीक जानकारी मिल जाए। इस संदर्भ में अनिल गोयल से उनके पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया, जबकि जांच से जुड़े अधिकारी बता रहे आईटी विभाग से पूछताछ जारी है ।