लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन

0
538
देहरादून, उत्तराखंड पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चाकचैबंद हो गई है। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय सभागार में बैठक कर वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जनपदों एवं परिक्षेत्रों से सम्पर्क किया गया। 
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अनिल रतूड़ी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराए जाने पर बल दिया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराए जाने के लिए जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया। साथ ही जनपद प्रभारियों को चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देशों का स्वयं अवलोकन कर उनका अनुपालन कराने एवं अपने-अपने जनपदों में चुनाव सेल स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस का काम पीड़ित को न्याय दिलाना है, जो भी शिकायतकर्ता थाना चौकी पर आता है, उसका शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जीडी में पंजीकृत कर शिकायतकर्ता को उसकी पावती दी जाए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह आगामी विधानसभा सत्र के लिए भी तैयारी में जुट जाएं। अशोक कुमार ने पोक्सो एक्ट एवं रेप के अभियोगों की विवेचना 02 माह के भीतर पूर्ण कराने के लिए भी निर्देशित किया।
अनिल रतूड़ी एवं अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान प्रमुख बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निदेश दिए गए। इन बिन्दुओं में चुनाव आयोग के निर्देशों के दायरे में आने वाले निरीक्षक, उपनिरीक्षकों के एक सप्ताह में स्थानान्तरण का समय दिया जाना शामिल है। इन्हीं निर्देशों में सीमांत राज्यों से समन्वय और अपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए वाट्सएप ग्रुप का निर्देश भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि कि शरारती तत्वों पर 107/116 एवं 151 सीआरपीसी, गुंडा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्रों का सत्यापन कराने एवं अवैध शराब पर भी कार्यवाही के प्रयास तेज किए जाएं। इस अवसर पर कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में वी. विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन (अभिसूचना) सुरक्षा, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, जीएस मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, केवल खुराना, निदेशक यातायात समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।