स्वास्थ्य शिविर में 300 मरीजों ने कराई जांच

0
504

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपकोटी स्थित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में रविवार को चिकित्सालय की पहली वर्षगांठ पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें पथरी, बवासीर, हर्निया व अन्य रोगों के सात सफल ऑपरेशन के साथ तीन सौ मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरित की गई।

स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय को एक वर्ष पूरा हो गया है। पहली वर्षगांठ बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चमोली बुस्रा अन्सारी, उपजिलाचिकित्साधिकारी डाॅ. दिनेश चौहान व दिल्ली यथार्थ अस्पताल के डाॅ. कपिल त्यागी ने शुभारंभ किया।

उपजिलाधिकारी चमोली ने कहा कि सीमांत जनपद चमोली के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। कहा कि जहां एक ओर लोग स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में पलायन कर रहे हैं, वहीं यह अस्पताल निश्चित तौर पर आने वाले समय में पलायन को रोकन में कामयाब रहेगा। मुख्यमंत्री की घोषणानुसार अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया चल रही है।

दिल्ली यथार्थ से आए डाॅ. कपिल त्यागी व स्वामी विवेकानन्द अस्पताल के चिकित्साधिकारी डाॅ. मुकेश उनियाल ने पूरे वर्ष भर के अनुभव के साथ ही अस्पताल के कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की। संगठन ने अतिथियों को प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय पीपलकोटी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश उनियाल, व्यवस्थापक रोहन, बंड संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, संरक्षक गजेन्द्र राणा, नप अध्यक्ष पीपलकोटी रमेश बंडवाल, कुलबीर बिष्ट आदि मौजूद थे।