बाघ की मौत एनटीसीए की जांच शुरु

0
782
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत बैल पड़ाव रेंज में बीते दिनों हुई बाघ की मौत की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई। यह जांच राष्ट्रीय बाघ सुरक्षा प्राधिकरण दिल्ली (एनटीसीए) के डीआईजी निशांत वर्मा और उनकी टीम द्वारा की जा रही हैं।टीम देर रात रामनगर पहुंची। गौरतलब है कि 16 मार्च को बैल पड़ाव के छोई क्षेत्र में बाघ ने भगवती और लखपत को मार डाला था।
इसके बाद बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। काफी कोशिश के बाद पकड़ में आए बाघ की मौत हो गई थी। इसके बाद बाघ को जेसीबी के पंजे से दबाने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें बाघ की मौत पर सवाल उठने लगे थे। आज वन विश्राम गृह में एनटीसीए के अधिकारीयों ने पहले डीएफओ कहकशां नसीम से पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

डीएफओ ने मौके के फोटो और वीडियो भी दिखाए। इसके बाद वनाधिकारियों के साथ छोई पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एनटीसीए के अधिकारियों ने क्षेत्र के वन कर्मियों और गांव के लोगों से भी जानकारी ली।