‘ठाकरे’ का किरदार मेरे करियर के लिए बहुत मायने है रखताः नवाजुद्दीन

0
602

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी और अमृता राव अपनी आगामी फिल्म ‘ठाकरे’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान फिल्म के लेखक और शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजूद रहे। फिल्म की टीम ने ओडोन कार्निवल सिनेमाज में प्रेस कांफ्रेंस कर फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की।

मीडिया के साथ बातचीत में नवाज ने इस फिल्म में काम करने को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मुझे इस तरह की भूमिकाएं मिलने पर वास्तव में खुशी महसूस होती है। भगवान का शुक्र है कि मेरी 25 साल की कड़ी मेहनत को इस फिल्म से एक नया मुकाम मिलेगा। ‘मैं वास्तव में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना पसंद करता हूं। इनके जरिये हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश करता हूं। ऐसे में यह भूमिका मेरे करियर के लिए बहुत मायने रखता है।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप इस तरह की भूमिकाएं करते हैं, तो आपको उस चरित्र पर विश्वास और उसकी विचारधारा पर विश्वास करना होगा। ऐसा करने पर ही हम सही मायनों में चित्रित करेंगे। इसलिए बड़े पर्दे पर खुद को बालासाहेब के रूप में पेश करना मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण था।’

वहीं, अमृता राव ने कहा, ‘यह भूमिका वास्तव में मेरे लिए एक अलग तरह का रहा। अमूमन एक महिला और मां की भूमिका निभाने वाली लड़की होने के नाते वास्तव में मेरे लिए यह भूमिका निभाना एक महान अनुभव था। मैंने बहुत कुछ सीखा, मैं कह सकती हूं कि वाकई मुझे इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। मेरे शोध में मुझे बालासाहेब के व्यक्तित्व के बारे में कुछ विशेष पहलुओं का पता चला। वे एक फैमिली मैन भी थे। मैंने अपने निर्देशक के साथ इस पर चर्चा की और हमने इस तथ्य को शामिल करने का प्रयास किया कि मैं मीना ताई के चरित्र को यादगार बना सकूं।

उल्लेखनीय है कि अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, राउतर्स एंटरटेनमेंट बौर कार्निवल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बालासहेब ठाकरे के 93वें जन्मदिन, यानी 25 जनवरी को रिलीज होनेवाली है।

फिल्म ‘ठाकरे’ को मराठी और हिंदी, दो भाषाओं में एक साथ बनाया गया है। बाल ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ठाकरे के रूप में, जबकि अमृता राव उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।