नई दिल्ली, करण जौहर का बहुचर्चित टाक शो ‘कॉफी विद करण’ में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल के महिला विरोधी बयान दिए जाने के कारण विवादों में रहा। इसके कारण दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा दोनों को ऑस्ट्रेलिया सीरिज से भी वापस भेज दिया गया।
अपने शो में हुए पूरे विवाद पर पहली बार करण जौहर ने बयान दिया है। करण ने कहा कि उनकी मां (हीरु जौहर) क्रिकेट की बहुत बड़ा फैन हैं। साथ ही वह हार्दिक पांड्या की बहुत बड़ा फैन हैं। मेरे शो पर जो कुछ भी हुआ, उसके लिए वह मुझसे बहुत नाराज थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ऐसा कैसे कर सकते हो? वो मुझपर आरोप लगा रही थीं।
करण ने कहा कि, “मेरी मां हैं जो कि एक महिला हैं, वो मुझ पर आरोप लगा रही हैं तो मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। साथ ही करण ने कहा कि इस शो में मैंने ही दोनों को इनवाइट किया था। इसलिए मेरी जिम्मेदारी बनती है। आने वाले समय में मैं शो में कॉफी के साथ क्रिकेटर्स का स्वागत करूंगा और क्रिकेट के बारे में पूरी स्टडी करके ही बात करूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब कोई शो में आएगा। “
करण जौहर ने कहा कि, “जब दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया सीरिज से वापस भेजा गया, ऐसे में मैंने उन्हें सॉरी मैसेज भी किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि इसमें आपकी गलती नहीं है।‘
करण जौहर ने कहा कि, “इस विवाद के बाद से मैं कई रातों से सो नहीं पा रहा हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस विवाद को कैसे सुलाझाया जाए, कैसे कंट्रोल करूं। ये मामला मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर जा चुका है।”