मन की बात : परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विदेशी छात्र भी लेंगे मोदी से एग्जाम टिप्स

0
815
‘होम स्टे’

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। हालांकि इस बार कार्यक्रम का दायरा बढ़ा दिया गया है और इसमें छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। इस बार कई अन्य देशों के छात्र भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक कार्यक्रम मन की बात के 52वें संस्करण में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, “परीक्षाओं के दिन आने वाले हैं, ऐसे में हिमाचल प्रदेश के अंशुल शर्मा ने उन्हें परीक्षाओं और एग्जाम वारियर्स के बारे में बात करने की सलाह दी। कई परिवारों के लिए साल का पहला हिस्सा एग्जाम सेशन होता है। छात्रों और उनके माता-पिता से लेकर शिक्षिक तक सभी परीक्षाओं से सम्बंधित कार्यों में व्यस्त रहते हैं।”

उन्होंने सभी को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह मन की बात में इस मुद्दे पर अवश्य चर्चा करते यदि दो दिन बाद ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम तय न होता। उन्होंने कहा कि वह 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने वाले हैं।

मोदी ने कहा कि इस बार छात्रों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बार कई अन्य देशों के छात्र भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस ‘परीक्षा पे चर्चा’ , परीक्षाओं से जुड़े सभी पहलुओं, विशेष रूप से तनाव-रहित परीक्षा के संबंध में अपने नौजवान मित्रों के साथ बहुत सारी बातें करूंगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे थे और मुझे बहुत खुशी है कि अब तक बड़ी संख्या में लोग अपने विचार साझा कर चुके हैं। इनमें से कुछ विचारों और सुझावों को निश्चित तौर पर टाउन हॉल प्रोग्राम के दौरान आपके सामने रखूंगा। आप जरुर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें……सोशल मीडिया और नमो ऐप के माध्यम से आप इसका सीधा प्रसारण भी देख सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत वर्ष 16 फरवरी को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ”परीक्षा पर चर्चा” के पहले संस्करण में छात्रों को तनाव मुक्त परीक्षा के गुर दिए थे। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, मुंगेशपुर (दिल्ली) के छात्र गिरीश ने प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि अगले साल हम दोनों की परीक्षा है। मेरी बारहवीं की परीक्षा है और आपकी लोकसभा की परीक्षा है। क्या आपको डर लग रहा है। आप चुनाव के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में कहा था कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है क्योंकि चुनाव आएंगे-जाएंगे वो तो बाई-प्रोडक्ट हैं। मोदी ने कहा कि उनकी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए उनके साथ 125 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं।