ऋषिकेश। एम्स परिसर में गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब की ओर से मरीजों व उनके साथ आने वाले तीमारदारों के लिए गुरु का लंगर विधिवत शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने मरीजों व तीमारदारों के लिए हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा भोजन सेवा शुरू किए जाने की सराहना की और कहा कि इससे अस्पताल में आने वाले गरीब पृष्ठभूमि के लोगों को लाभ मिलेगा।
निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर एम्स संस्थान हेमकुंड साहिब के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि एम्स में आने वाले मरीजों को रैन बसेरे की सुविधा की नितांत आवश्यकता है, संस्थान द्वारा रैन बसेरा का निर्माण प्रस्तावित है मगर भूमि के अभाव में ऐसा नहीं हो पा रहा है। यदि आसपास कोई संस्था इसके लिए दानस्वरूप भूमि उपलब्ध कराए तो इससे रोगियों व तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा ट्रसटी सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा व ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं ने एम्स प्रशासन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत के संस्थान की कमान संभालने के बाद एम्स की काफी तरक्की हुई है, मरीजों के लिए सुविधाओं के विस्तार से संस्थान लोगों की कसौटी पर खरा उतर रहा है। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश, प्रोफेसर बीना रवि, प्रो. मनोज गुप्ता, डा. अनुभा अग्रवाल, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर शशिभाल पांडेय आदि मौजूद थे।