स्वच्छता रैली निकाल कर ग्रामीणों को बांटे जैविक-अजैविक कूड़ेदान

0
772

गोपेश्वर। चमोली जिले के ग्राम पंचायत बेमरु में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वजल परियोजना चमोली के सहयोग से मंगलवार को गांव में स्वच्छता रैली निकाली गई साथ ही गांव के प्रत्येक परिवार को जैविक-अजैविक कूडादान भी वितरित किए गए।
मंगलवार को ग्राम प्रधान रविंद्र नेगी के नेतृत्व में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति बेमरु के सदस्यों, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल के साथ ही ग्रामीणों ने गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, पंचायत भवन एवं पैदल संपर्क मार्गों पर सफाई अभियान चला कर साफ सफाई की गई। साथ ही स्वजल परियोजना के सहयोग से ग्रामीणों के साथही छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने स्वच्छता पर जन जागरूता रैली भी निकाली। ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें ठोस अपशिष्ट एवं प्रबंधन कार्यों जिसमें सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत जैविक-अजैविक कुडेदान, जल निकास नालियों, सोक्ता गढ़ा, वर्मी खाद गड्ढे के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में प्रत्येक परिवार को घर का कुडा किस प्रकार से निस्तारण किया जायेगा उसके लिए जैविक-अजैविक कूड़ेदान भी दिए गए। बैठक में स्वजल परियोजना के समन्वयक आशुतोष थपलियाल, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति बेमरू के मनमोहन सिंह, राजकीय जूनियर हाईस्कूल बेमरू के प्रधानाध्यापक रघु लाल भारती, आरएस झिक्वाण, आगंनबाडी कार्यकत्री विमला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सावित्री देवी, वन पंचायत सरपंच माहेश्वरी देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष सोहन सिंह, उप प्रधान शिशुपाल सिंह आदि मौजूद थे।