मछली लूट का खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

0
684

ऊधमसिंहनगर, के किच्छा में 14 जनवरी को प्रतापपुर में मज़दूरों को बंधक बनाकर मछली तालाब में हुई लूट का पुलिस द्वारा खुलासा किया है। किच्छा कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुय सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाले 4 सदस्य फरार चल रहे है पुलिस टीम फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिस दे रही है।

14 जनवरी की देर रात प्रतापपुर में बदमाशों ने मछली झाले में तैनात कर्मियों को बंधक बनाकर तालाब में जाल लगाकर कई कुंटल मछली लूट ली थी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश में किच्छा पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और आज घटना का खुलासा एएसपी देवेंद्र पींचा ने किच्छा कोतवाली में किया गया। उन्होंने बताया कि, “पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आनन्दपुर में दबिश देकर घटना में प्रयुक्त केंटर के साथ सरगना इलियास सहित तीन लोगों को दबोच लिया।”

पकड़े गए बदमाशो ने अपने नाम इलियास , गुलजार, सरफराज निवासी गाजियाबाद बताया है। उनके पास से लूटी गई मछली को बेच कर पाई गई रकम एक लाख एक हजार पाँच सौ रुपये, एक केंटर टाटा 407, 3 मोबाइल और एक बैंक पासबुक सहित एक आधार कार्ड भी बरामद किया है पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि लूटी हुई मछलियों को गजरौला मंडी में बेचने की बात कबूल की है। वही फरार अन्य 7 बदमासो की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिस दे रही है।