मधुर भंडारकर की नई फिल्म शाहरुख खान के साथ ?

0
525

मुंबई, अपनी पिछली फिल्म इंदु सरकार के बाद निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर की अगली फिल्म में शाहरुख खान हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में मधुर भंडारकर की मुलाकात शाहरुख खान से हुई।

सूत्रों का कहना है कि बांद्रा स्थित शाहरुख खान के बंगले मन्नत में तकरीबन एक घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान मधुर भंडारकर ने शाहरुख खान के साथ अपनी नई फिल्म की योजना को लेकर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि, “शाहरुख खान को कहानी पसंद आई है, लेकिन अभी उन्होंने इसमें काम करने की सहमति नहीं दी है।”

सूत्रों के अनुसार, शाहरुख खान ने मधुर भंडारकर से कहानी का विस्तृत विवरण मांगा है। इसके बाद ही शाहरुख खान इस फिल्म में काम करने को लेकर कोई फैसला करेंगे। दिसंबर में शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई थी, जो बाक्स आफिस पर असफल रही थी। मधुर भंडारकर ने कुछ दिनों पहले संकेत दिया था कि इस बार वे एक एक्शन पैक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी कहानी पर काम हो रहा है। 

शाहरुख खान के साथ मुलाकात को लेकर मधुर ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है। दूसरी ओर, शाहरुख खान मधुर भंडारकर की नई फिल्म शाहरुख खान के साथ की टीम की ओर से मधुर भंडारकर के साथ मुलाकात की बात को स्वीकार किया गया है, लेकिन फिल्म में काम करने की संभावना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। चांदनी बार के लिए राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कार जीत चुके मधुर भंडारकर की पिछली फिल्म इंदु सरकार रिलीज हुई थी, तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर इस फिल्म का विरोध किया था।