निर्देशन के मैदान में रेणुका की वापसी

0
584

मुंबई,  सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वाली राजश्री की फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान की भाभी का रोल करने वाली अभिनेत्री रेणुका शहाणे एक बार फिर निर्देशन के मैदान का रुख कर रही हैं।

रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में बतौर निर्देशक अपनी नई फिल्म को लेकर लिखा है कि उनकी फिल्म शबाना आजमी और मिथिला पारकर के साथ होगी। इन दोनों के अलावा फिल्म में एक और महिला कलाकार होगी, जिसके नाम की घोषणा रेणुका कुछ दिनों बाद करेंगी। मिथिला पारकर ने पिछले साल इरफान की फिल्म कारवां के साथ बालीवुड में कदम रखा था।

रेणुका शहाणे इससे पहले 2009 में मराठी फिल्म रीटा का निर्देशन कर चुकी हैं, जो उनकी मां शांता गोखले के उपन्यास पर आधारित थी। हिंदी फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता आशुतोष राणा की पत्नी रेणुका के निर्देशन की इस नई योजना को लेकर अभी ये सस्पेंस बना हुआ है कि उनकी ये फिल्म मराठी में होगी या इस बार वे हिंदी में फिल्म बनाएंगी। इस फिल्म को लेकर कुछ दिनों पहले तक काजोल के नाम की भी चर्चा सुनी गई थी।

रेणुका शहाणे ने कुछ दिनों पहले इस बात के संकेत दिए थे कि उनके निर्देशन की अगली फिल्म की कहानी महिलाओं से जुड़े एक समाजिक मुद्दे पर आधारित होगी।