शाहरुख खान बेटी सुहाना की ट्रेनिंग शुरु

0
1937

मुंबई, शाहरुख खान की बेटी सुहाना के फिल्मी दुनिया में कदम रखने को लेकर चर्चाएं लगातार होती रहती हैं। अपने बच्चों के फिल्मों में काम करने को लेकर शाहरुख खान हमेशा सफाई देते आए हैं कि उनके बच्चे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और फिर अपने भविष्य तथा कैरिअर के बारे में कोई फैसला करेंगे।

शाहरुख खान ये भी जोड़ते आए हैं कि अगर उनके बच्चे फिल्मों में आने का फैसला करते हैं, तो वे उनका सपोर्ट करेंगे। शाहरुख खान के करीबी मित्रों में शामिल रहे करण जौहर भी कई बार कह चुके हैं कि शाहरुख के दोनों बच्चों को वे ही लांच करेंगे। अभी शाहरुख खान का बड़ा बेटा आर्यन और बेटी सुहाना की पढ़ाई लंदन के एक स्कूल में हो रही है, लेकिन अब लगता है कि सुहाना को हीरोइन बनाने के लिए ट्रेनिंग शुरु हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुहाना ने कुछ दिनों पहले अपने कालेज के एक प्ले में एक्टिंग की। जूलिया राबर्ट की रोमांटिक स्टोरी पर बने इस प्ले में जूलिया का रोल सुहाना ने निभाया है, एक्ट्रेस के तौर पर ये सुहाना का पहला कदम माना जा रहा है।

पिछले साल एक फैशन पत्रिका के कवर के लिए सुहाना का ग्लैमरस फोटो सेशन हुआ था, तो भी खान पुत्री के हीरोइन बनने का मामला गरमा गया था और उस वक्त शाहरुख खान ने यही दोहराया था कि पहले पढ़ाई और फिर कैरिअर तय होगा। वैसे चर्चा ये भी है कि शाहरुख खान की कंपनी में ही सुहाना और आर्यन को लांच करने की योजनाओं पर काम शुरु हो चुका है।

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिल्ली के सूत्र बता चुके हैं कि 2020 या 2021 में सुहाना की लांचिंग वाली फिल्म शुरु हो सकती है। सूत्र ये भी संकेत दे चुके हैं कि शाहरुख खान के बच्चों की फिल्में करण जौहर नहीं बनाएंगे, ये जिम्मेदारी शाहरुख खान पिता के तौर पर खुद निभाना चाहते हैं।