पश्चिम बंगाल और असम सहित पांच राज्यों की यात्रा को लेकर पीएम उत्सुक

0
623

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल और नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध कर रहे उत्तर पूर्व के राज्यों की यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री ने पांच राज्यों की अपने दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले शुक्रवार को सुबह ट्वीट कर कहा कि आज और कल वह छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन राज्यों के लोगों के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।

मोदी ने कहा कि, “पश्चिम बंगाल के लोगों को एहसास है कि केवल भाजपा ही उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। पश्चिम बंगाल की उनकी हालिया यात्राओं के दौरान उन्हें भाजपा समर्थकों का भारी समर्थन मिला है। “

उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल सरकार ने रैली करने और हवाई जहाज उतारने तक की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने फोन से ही सभा को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा उनका पहला कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक सार्वजनिक सभा होगी। उन्होंने कहा कि वह रैली के दौरान विविध विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों से कहा कि वह इस भाषण को नमो एप के माध्यम से भी देख व सुन सकेंगे।

मोदी ने कहा, “जलपाईगुड़ी में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इनसे पश्चिम बंगाल के लोगों को बहुत फायदा होगा।”

उन्होंने कहा कि दोपहर में वह मैनगुरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल की अपनी हालिया यात्राओं के दौरान, मुझे भाजपा समर्थकों का भारी समर्थन मिला है। पश्चिम बंगाल के लोगों को एहसास है कि केवल भाजपा ही उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के राज्यों की यात्रा को लेकर कहा कि पूर्वोत्तर की सुंदरता शानदार है। उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों से इन राज्यों की यात्रा के दौरान लिए गए फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की जिसमें यहां की प्राकृतिक सुंदरता दिखती हो। उन्होंने कहा कि क्या आपके पास अपने स्वयं के पूर्वोत्तर दौरे या क्षेत्र की शानदार प्राकृतिक सुंदरता की झलकियां हैं।

उन्होंने कहा कि #MagnpriseNortheast का उपयोग करके उन्हें इंस्टाग्राम पर साझा करें। कुछ पोस्ट मैं अपने पेज पर भी शेयर करूंगा।