कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला

0
559

गोपेश्वर, हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के विरोध में चमोली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य चैराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य चौराहे बस स्टेशन पर एकत्र होकर कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की तथा सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों लिए सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार का एक बडा महकमा अवैध शराब को रोकने में नाकायमाब रहा है, जिसका नतीजा यह रहा कि कई लोगों को अपनी जान गवांनी पडी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की मिली भगत से ही हरिद्वार मे अवैध शराब का करोबार फलफूल रहा है, ये दोनों विभाग सब कुछ जानते हुए भी मौन बैठे रहे है।

इसके लिए सरकार व उसके मातहत कर्मचारी दोनों ही दोषी है। पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, संदीप भंडारी, योगेंद्र बिष्ट, हरेंद्र राणा, तस्लीम मिर्जा आदि मौजूद थे।