जहरीली शराब मामले में पकड़ा गया मुख्य आरोपी

0
835

रुड़की,  उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम ने जहरीली शराब मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कबूल किया है कि दो वर्षों से शराब बनाने का कार्य कर रहा है। आरोपी ने करीब आधा दर्जन लोगों के नाम भी पुलिस को बताएं हैं, जिनके साथ मिलकर वह यह काम करता था।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता के दौरान दोनों जिलो के कप्तानों ने बताया कि पिछले दो दिनों में सयुंक्त ऑपरेशन के दौरान बालूपुर निवासी सोनू और उसके पिता फकीरा को गिरफ्तार किया था। दोनों ने हरदेव और सुखविंदर का नाम लिया, जिससे उसने शराब खरीदी थी। झबरेड़ा पुलिस ने सोमवार को हरदेव और सुखविंदर को भी गिरफ्तार किया। दोनों ने चुड़ियाला के तेज्जुपुर निवासी अर्जुन से शराब खरीदे जाने की बात कही थी।

अब दोनो जिलों की पुलिस ने फिर से संयुक्त ऑपरेशन चलाकर अर्जुन पुत्र नारायण कुमार डाडली थाना भगवनपुर को तेज्जुपुर से गिरफ्तार किया है। अर्जुन ने बताया कि वह दो वर्षों से कच्ची शराब बनाने का काम करता है। अर्जुन ने अपने साथियों में सुशील चौधरी, इलम, फिरोज के नाम बताए, जिनकी जांच पुलिस कर रही है। अर्जुन ने पुलिस को बताया रुड़की के गांधीनगर निवासी मनोज पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने अपने जीएसटी नम्बर पर सेलूलोज प्रो लिमटेड से आईपीए नाम के छह ड्रम केमिकल दिलाए थे।

यह कैमिकल दवाई बनाने के काम लिया जाता था, जो कि बिना लाइसेंस के नही खरीदे जा सकते हैं। इनमें से 3 ड्रम लाडी व हरदेव को बेचे और 2 ड्रम टिंकू उर्फ पहल सिंह निवासी नागल सहारनपुर को बेच दिए। इसके अलावा बचे हुए एक ड्रम में 50 लीटर केमिकल से खुद शराब बनाई जो कि दूधिया कलर की हो गई थी। उसमें से ही उसने बालूपुर के सोनू को 35 लीटर व बाकी शराब गागलहेड़ी और नागल में बेच दी। आरोपी की निशानदेही पर तीन ड्रम केमिकल बरामद हुए, जिसमें से एक सिरचन्दी स्थित दुकान से और दो ड्रम सचिन गुप्ता के गोदाम से बरामद किए हैं।