पी एम कार्यक्रम को लेकर रूट होगा डायवर्जन, विद्यालयों में अवकाश

0
665

उधमसिंह नगर, रूद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, इसके साथ ही सड़को का डायवर्जन किया गया है। साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास 6 पार्किंग बनाई गई है। ताकि यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखा जा सके। डीडी चौक से लेकर किच्छा बाईपास तीन पानी तक भारी फोर्स को तैनात किया जाएगा।

उधमसिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रधानमंत्री की जनसभा को पुलिस प्रशासन द्वारा रूट को भी डायवर्ट किया गया है। 6 सड़को से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ड किया गया है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल के आस-पास 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं साथ ही 3 रिजर्व पार्किंग रखी गयी है।

शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी कार्यक्रम तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सभी पार्किंग स्थल भरने के बाद सभी मार्गों से आने वाले वाहनों को बगवाड़ा मंडी परिसर में पार्क किया जाएगा।