पृथ्वी लोक से ब्रह्म लोक के लिये विदा हुए वृक्षमानव

0
912

आज वृक्षमानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी के महाप्रयाण के एक माह पूरा होने पर वृक्षपुरी, पुजार गांव, में उनके पैतृक पित्र कूड़ा में पारम्परिक परंपराओं के अनुसार प्रतिस्थापित कर दिया गया।

इस अवसर पर एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए परिजनों ,गांव वासियों, एवं देव् कन्याओं द्वारा ब्रह्म भोज पित्र प्रसाद ग्रहण किया। पीपल, वट वृक्ष, रुद्राक्ष,एवं बाँज इत्यादि वृक्षों का रोपण करते हुए स्वर्गीय वृक्षमानव श्री विश्वेश्वर दत्त सकलानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पुलवामाआतंकी हमले में शहीद हुये अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

उनकी स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया एवं सभी के द्वारा ये भी संकल्प लिया गया कि वृक्षमानव द्वारा शुरू की गई जीवन के हर अवसर पर वृक्षारोपण करनें एवं जल जंगल और जमीन के संरक्षण की परंपराओं को हर हाल में जीवित रखा जायेगा ।