उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय दौरा 18 से

0
565

देहरादून,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरें पर 18 फरवरी को आएंगे। हालांकि उनका यह दौरा पहले दो दिन का तय था लेकिन यात्रा को एक दिन और बढ़ा दिया गया है।

उत्तराखंड काग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि, “काग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 18 से 20 फरवरी तक उत्तराखंड का तीन दिवसीय दौरा पर रहेंगे। उन्होंने बताया पहले तय कार्यक्रम के अनुसार वे 18-19 फरवरी को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहने वाले थे लेकिन उन्होंने अपना दौरा एक दिन और बढा दिया है। जिससे अब वे 20 फरवरी तक राज्य के दौरा पर रहेंगे।”

धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि, “18 फरवरी को हरिद्वार में कांग्रेसजनों से भेंट करेंगे, जबकि 19 व 20 फरवरी को वे काग्रेस की हाल ही में गठित महत्वपूर्ण समितियों,जो लोक सभा चुनाव की तैयारियों के बाबत आलाकमान दवारा गठित की गई है उनके साथ देहरादून बैठक में शामिल होकर आगामी चुनावों पर रणनीति बनाएंगे।

धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन बैठकों को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह करेंगे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश समेत प्रमुख नेता बैठक में शामिल होंगे।