पाकिस्तान का पुतला फूंका, कहा हम भी सरहद पर जाने को तैयार

0
526

गोपेश्वर, पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले के विरोध में पूर्व सैनिकों एवं अर्धसैनिक बलों ने थराली में आतंकवाद एवं पाकिस्तान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन और रानीबगड़ में पुतला दहन किया।

सैनिकों ने तहसील मुख्यालय रानीबगड़ से थराली बाजार तक जुलूस निकाला और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाते हुए सरकार से मांग की कि अब वक्त आतंकवाद पर अंतिम प्रहार करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए और सेना को हमला करने का आदेश भी दिया जाए। पूर्व सैनिकों का कहना था कि वह भी सीमा पर जाने को तैयार हैं। यदि सरकार को उनकी भी जरूरत है तो वह एक कदम आगे बढ़कर देश के लिए कुर्बान होने को तैयार हैं।

No

ऋषिकेश,  पुलवामा में आतंकवादी घटना के बाद से ऋषिकेश तीर्थ नगरी के लोगों में रोष व्याप्त है। सोमवार को यहां लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। वहीं, विक्रम ऑटो चालकों ने विशाल जुलूस निकालकर तमाम चौराहों पर पाकिस्तान के पुतले दहन किए।

विभिन्न संस्थाओं द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की गई। पूरा बाजार गुस्से से तमतमा गया। राम झूला से श्यामपुर तक छोटे छोटे टुकड़ों में निकाले गए पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस ने माहौल को पाकिस्तान के विरुद्ध गर्म कर दिया। जुलूस का प्रारंभ हरिद्वार मार्ग स्थित पुरानी चुंगी से हुआ, जो कि नगर के मुख्य बाजारों से होता हुआ त्रिवेणी घाट चौराहे पर पहुंचा।