बॉर्डर पर जाने को तैयार पूर्व सैनिक

0
689

पुलवामा में 40 जवान शहीद और अब बॉर्डर पर एक के बाद एक जवान शहीद हो रहे हैं, इसी बात को लेकर देश में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है और अब पूर्व सैनिक भी सामने आने लगे हैं रुद्रपुर के एक पूर्व सैनिक ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि, “अगर पाकिस्तान से युद्ध होता है तो वह दोबारा बॉर्डर में तैनात होना चाहते हैं इसके लिए वह निशुल्क काम करने को तैयार हैं।”

जम्मू कश्मीर में बिगड़ते हालात और पुलवामा मैं 40 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को लेकर जहां देश आज सड़कों में उतर रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है, वहीं रुद्रपुर के भूत बंगला निवासी, आत्माराम पूर्व सैनिक दोबारा से बॉर्डर में तैनात होना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि जिस तरह से आज सैनिक शहीद हो रहे हैं, उसको लेकर वो बहुत ही दुखी है, उन्होंने कहा अगर पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई शुरू होती है, तो वह भारत सरकार से मांग करते हैं, कि पूर्व सैनिकों को बॉर्डर में तैनात करने के आदेश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी भूतपूर्व सैनिक निशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

आत्माराम आज 55 वर्ष के हैं, उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 1984 में तीन पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। 22 सालों की सेवा में उन्होंने श्रीनगर, फिरोजपुर, वाघा बॉर्डर सहित कारगिल युद्ध को अंजाम देते हुए कारगिल युद्ध में विजय श्री हासिल करते हुए विजय मेडल लेकर 2002 में रिटायर हुए थे। आज जम्मू कश्मीर के हालात को देखते हुए वो बहुत ही दुःखी है और वह दोबारा बॉर्डर में जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें दोबारा बॉर्डर में तैनात किया जाए इसके लिए वह सरकार से कोई पैसा नही लेंगे, वो निशुल्क काम करने को तैयार हैं और शहीद हुए सैनिकों का बदला पाकिस्तान से जरूर लेंगे।