एयरो इंडिया शो में राफेल विमान ने उड़ान भरकर करतब दिखाए

0
754
Credit: PTI_File_Photo

बेंगलुरु, एयरो इंडिया शो का उद्घाटन होने के बाद शहर के आसमान पर फ्रांस से आए तीन राफेल विमानों ने हवा में कलाबाजियां और करतब दिखाए। राफेल के अलावा सुखोई, तेजस और सारंग हेलिकॉप्टरों ने भी अपने जौहर दिखाए। राफेल विमान के उड़ान भरने के बाद लोगों की नजरें उसी पर टिकी रही। इसके अलावा तेजस, सुखोई-30 एमकेआई, एचएएल द्वारा निर्मित एलसीएच लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ने भी करतब दिखाए।

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी उपस्थित थे। इस मौके पर सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत 2300 नए एयरप्लेन खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा हम एक ऐसे रोडमैप पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए एविएशन इंडस्ट्री के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरे।

इस साल, 403 प्रदर्शक पांच दिवसीय शो में भाग ले रहे हैं जिनमें 238 भारतीय, 165 विदेशी हैं। शो में 63 विमान भाग ले रहे हैं। 51 देश एयरो शो में भाग ले रहे हैं। पांच दिन तक चलने वाले एयर शो में 19 अलग-अलग सेमिनार भी होंगे।