जाम में फंसकर दिनभर जूझे लोग, फेल हुआ ट्रैफिक सिस्टम

0
549

ऋषिकेश। नगर के प्रमुख मार्गों पर दिन भर लोग जाम से जूझते रहे। आलम यह रहा कि यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे निजात दिलाने का यातायात पुलिस का सारा प्रयास फेल दिखाई दिया।
गुरुवार का दिन एक बार फिर हैवी जाम के नाम रहा। सुबह हल्की बारिश के बीच शुरू हुआ जाम का सिलसिला दिनभर जारी रहा। इस दौरान तपोवन से लेकर रायवाला क्षेत्र तक वाहनों की सड़कों पर लम्बी कतारे लगने से लोगों को जाम में फंसकर फजीहत झेलनी पड़ी। जिससे लोगों का घंटों समय जाम में बर्बाद होता रहा। वाहनों के आड़े-तिरछे खड़ा होने से स्थिति और विकट हो गई। वाहन घंटों जाम में रेंगते रहे। निजात दिलाने के सारे प्रयास फेल दिखाई दिए। महत्वपूर्ण मार्गो पर यातायात पुलिस सिपाहियो के नदारद रहने के कारण सभी लोग जाम से जूझते रहे।
ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर दोपहर भयंकर जाम लगा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन फेल नजर आया। लोगों में नोकझोंक होती रही। स्कूली बसों, सवारी गाड़ियों सहित अपने गंतव्यों की और जाने वाले लोग जाम में फंसे प्रशासन को कोसते रहे।