महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारत के सामने रखा 162 रनों का लक्ष्य

0
729

मुम्बई,  नतालिया स्किवर (85) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत के सामने दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवरों में 161 रनों पर सिमट गई। स्किवर के अलावा विनफिल्ड ने 28 और टैमी बीओमोंट ने 20 रन बनाए।

इस मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और केवल पांच रन के कुल स्कोर पर शिखा पांडेय ने एमी जोन्स (03) को एकता बिष्ट के हाथों कैच कराकर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 11 के कुल स्कोर पर साराह टेलर (01) को बोल्ड कर इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। तीन रन बाद ही 14 के कुल स्कोर पर झूलन ने कप्तान हिटर नाइट को जेमिमा रोड्रिगेज के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हालांकि नतालिया स्किवर ने इसके बाद टैमी बीओमोंट (20) और विनफिल्ड (28) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 161 पर आल आउट हो गई।

भारत की तरफ से शिखा पांडेय और झूलन गोस्वामी ने चार-चार और पूनम यादव ने दो विकेट लिये ।